सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज में NCC शस्त्रप्रशिक्षण
सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज में एनसीसी कैडेट कोवेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. कुलदीप दुबे एवं सेकंडऑफिसर राजीव वर्मा ने बताया की NCC A,B,C प्रमाण पत्रों के परीक्षा के लिएशस्त्र प्रशिक्षण मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटलक्राफ्ट, ड्रिल, सोशल सर्विस आदि विषयों पर विशेष तौरसे तैयारी की आवश्यकता होती है, उसे ही ध्यान में रखकर 27एनसीसी बटालियन रायपुर के सभी स्कूल एवं कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स को परीक्षा पूर्वशस्त्र प्रशिक्षण की विशेष कक्षा का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग सेशन में पैलोटीमहाविद्यालय, दुर्गा महाविद्यालय, हरिशंकरमहाविद्यालय, साइंस कॉलेज, आईटीआईमाना सहित हिंदू हाई स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, केंद्रीयविद्यालय रायपुर एवं नवोदय विद्यालय माना, भवंस स्कूल, गवर्नमेंटहायर सेकेंडरी मोवा के लगभग 380 कैडेट प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण में हथियार खोलना, जोड़ना,हथियार की साफ-सफाई, मैगजीन भरना, निशानालगाना, फायरिंग पोजीशन, कीजानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेजर डॉ. कुलदीप दुबे, लेफ्टिनेंटरवि कुमार बंजारे, सेकंड ऑफिसर राजीव वर्मा थर्ड ऑफिसर खूबचंदवर्मा, लेफ्टिनेंट प्रकाश राय सहित 27छग. एनसीसी बटालियन के सूबेदार जगदीश सिंह नायक, सूबेदारनरोत्तम, समीर थापा हवलदार परविंदर सिंह और राजेश कुमारने प्रशिक्षण संचालित किया।
* कार्यक्रम को संपन्न कराने में शारीरिक शिक्षाविभाग के मुकेश कुमार सिन्हा, दुर्गाशीष मिश्रा, आलोकचौरसिया, सौरभ पौराणिक का सहयोग प्राप्त हुआ।