2022-23

पैलोटी  कॉलेज में NCC एनसीसी दिवस समारोह

सेंट विंसेंट पैलोटी महाविद्यालय में 74वें एन सी सी दिवस के मौके पर 27 सीजी एनसीसी बटालियन रायपुर" के कमान अधिकारी कर्नल अश्वनी सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

इस मौके पर सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज , होली क्रॉस कापा व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोवा द्वारा संयुक्त रूप से एनसीसी डे सेलिब्रेट किया , कार्यक्रम में कुल 150 कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न कैंपों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत भी किया गया, इस मौके पर प्राचार्य मेजर डॉ. कुलदीप दुबे ने एनसीसी के द्वारा छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास कार्यशैली को कुशल करने में मददगार एवं नई शिक्षा नीति में एनसीसी के योगदान पर अपनी बात कही ।

मुख्य अतिथि कर्नल अश्वनी सिन्हा ने अपने उद्बोधन में एनसीसी कैडेटों को अन्य लोगों से भिन होना  तथा अच्छे नागरिक बनने में मददगार होना बताया, जिसमें देश प्रेम के साथ एकता व अनुशासित तरीके से कार्यों को निष्पादित कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की उप प्राचार्य डॉ जी पदमा गौरी सभी विभाग के विभागाध्यक्ष होली क्रॉस स्कूल के ANO चीफ ऑफिसर S P मिश्रा , मोवा स्कूल ANO वर्मा सर व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं , अध्यापक गण उपस्थित थे।

अंत में स्पोर्ट्स ऑफिसर मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

दिनांक 7/12/2022 से 10/12/2022 चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पैलोटी महाविद्यालय में आयोजन हुआ, इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये, उद्घाटन अवसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप  दुबे, डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, उप प्राचार्य डॉ.जी पदमा गौरी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के द्वारा मशाल जलाकर व गुब्बारे आकाश में छोड़कर कार्यक्रम को प्रारंभ किए।

      इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कुल 508 छात्र छात्राओं ने अपना खेल प्रदर्शन किए, प्रतियोगिता में (  100मी.दौड़ , लंबी कूद ,गोला फेक, तवा फेक, वालीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, डोज बॉल,चेस, कैरम, टेबल टेनिस ) खेल शामिल रहे, अंतिम दिवस टीचर्स वर्सेस छात्रों का क्रिकेट मैच खेला गया, साथ ही महिला क्रिकेट खेल का भी आयोजन किया गया। सभी विजेता 96 छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उच्च स्तर के खेलों में प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किए। इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा व योग विभाग के सहायक प्राध्यापक दुर्गाशीस मिश्रा ,सास्वत सोमवंशी के सहयोग प्राप्त होते रहे। कार्यक्रम की समाप्ति ,आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।