रायपुर एनसीसी ग्रुप एवं सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज ने द्वारा "हर घर तिरंगा बाइक रैली" का आयोजन...
रायपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर, 27 सीजी बटालियन, एनसीसी ग्रुप रायपुर एवं सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज के तत्वावधान में आज "हर घर तिरंगा" पहल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या के रूप में मनाया गया। मुख्य आयोजन रायपुर के जय स्तंभ चौक पर आयोजित हुआ, जिसमें एनसीसी ग्रुप रायपुर के विभिन्न बटालियनों की आर्मी, एयर और नेवल विंग के लगभग 150 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पैलौटी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ. कुलदीप दुबे ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बाइक रैली थी, जिसमें 40 मोटरसाइकिल सवार और उनके पिलियन राइडर्स शामिल थे, जिनका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर ने किया। सभी सवारों ने गर्व से राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। यह रैली रायपुर शहर भर में निकाली गई, जिससे "हर घर तिरंगा" का देशभक्ति संदेश फैलाया गया और विशेष रूप से युवाओं को इस राष्ट्रव्यापी पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर रायपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान( युद्ध सेवा पदक ) ने रायपुर ग्रुप एनसीसी कैडेट्स की समर्पित भावना की सराहना की, जिनकी राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही आयोजनों में निरंतर भागीदारी रही है। उन्होंने कहा, "यह एक अनूठा अवसर है जहां हम राष्ट्रीय गर्व और स्थानीय धरोहर को एक साथ मना सकते हैं।
ब्रिगेडियर चौहान ने 27 सीजी बटालियन एनसीसी सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज रायपुर की कैडेट ऋषिता सिन्हा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह जी के जीवन और विरासत की भावुक प्रस्तुति दी। उन्होंने रायपुर के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस स्वतंत्रता दिवस पर "हर घर तिरंगा" पहल में सक्रिय रूप से भाग लें।
इस अवसर पर 27 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल सौरभ कुमार, पैलौटी कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर मुकेश कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में एनसीसी अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे। पैलौटी कॉलेज के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, उप प्राचार्य डॉ. जी. पदम गौरी ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।