2024-25

अंतर महाविद्यालय चेस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

रायपुर एनसीसी ग्रुप एवं सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज ने द्वारा "हर घर तिरंगा बाइक रैली" का आयोजन...

रायपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर, 27 सीजी बटालियन, एनसीसी ग्रुप रायपुर एवं सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज के तत्वावधान में आज "हर घर तिरंगा" पहल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या के रूप में मनाया गया। मुख्य आयोजन रायपुर के जय स्तंभ चौक पर आयोजित हुआ, जिसमें एनसीसी ग्रुप रायपुर के विभिन्न बटालियनों की आर्मी, एयर और नेवल विंग के लगभग 150 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पैलौटी कॉलेज के प्राचार्य मेजर डॉ. कुलदीप दुबे ने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बाइक रैली थी, जिसमें 40 मोटरसाइकिल सवार और उनके पिलियन राइडर्स शामिल थे, जिनका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर ने किया। सभी सवारों ने गर्व से राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। यह रैली रायपुर शहर भर में निकाली गई, जिससे "हर घर तिरंगा" का देशभक्ति संदेश फैलाया गया और विशेष रूप से युवाओं को इस राष्ट्रव्यापी पहल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर रायपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान( युद्ध सेवा पदक ) ने रायपुर ग्रुप एनसीसी कैडेट्स की समर्पित भावना की सराहना की, जिनकी राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही आयोजनों में निरंतर भागीदारी रही है। उन्होंने कहा, "यह एक अनूठा अवसर है जहां हम राष्ट्रीय गर्व और स्थानीय धरोहर को एक साथ मना सकते हैं।

ब्रिगेडियर चौहान ने 27 सीजी बटालियन एनसीसी सेंट विंसेंट पैलौटी कॉलेज रायपुर की कैडेट ऋषिता सिन्हा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह जी के जीवन और विरासत की भावुक प्रस्तुति दी। उन्होंने रायपुर के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस स्वतंत्रता दिवस पर "हर घर तिरंगा" पहल में सक्रिय रूप से भाग लें।

इस अवसर पर 27 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल सौरभ कुमार, पैलौटी कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर मुकेश कुमार सिंह तथा बड़ी संख्या में एनसीसी अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे। पैलौटी कॉलेज के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, उप प्राचार्य डॉ. जी. पदम गौरी ने सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

The "Har Ghar Tiranga" event, held on 13.08.2024 at theCollege, was a resounding success, marked by enthusiasticparticipation from both students and staff. The event aimed to foster a senseof patriotism and unity among the college community, and it achieved just that.

The event witnessed a series of activities, including the roadrally, patriotic songs, and speeches that highlighted the significance of the"Har Ghar Tiranga" initiative. Students actively engaged in theactivities, showcasing their creativity and passion for the country.

Dr. Kuldeep Dubey also took the opportunity to commend the organizing committee for their efforts in making the event a grand success. He encouraged everyone to carry forward the spirit of patriotism in their daily lives.

NCC new cadet enrollment with Physical fitness test

A tree plantation- 4th August 2024, organized collaboratively by the St. Vincent Pallotti College NSS Unit and the Deendayal Upadhyay Nagar Zone Green Army. The event commenced at 7:00 AM in the garden area adjacent to the Passport Office.

The program witnessed participation from members of both organizing units, local residents, and NSS volunteers. Their enthusiasm and cooperation were instrumental in the event's success.

The tree plantation program has made a significant contribution to local environmental sustainability. Continued efforts in such initiatives are essential for promoting green spaces and fostering a healthier environment for future generations

Dr. Kuldeep Dubey, Principal extend his gratitude to all the participants, volunteers, and organizers for their dedicated efforts. Special thanks to the St. Vincent Pallotti College NSS Unit and the Deendayal Upadhyay Nagar Zone Green Army for their collaborative efforts in making this event successful.