The college has always created a niche for itself in the field of sports. The college has since long times, been participating in all kinds of sports activities conducted by the Higher Education Department and Pt. R.S.U. Raipur. In sports, our college conducts indoor and outdoor games for the students. We proudly tell that our students are regularly getting selected for university, state, national and international level.

Outdoor Games: A spacious 3 acre play ground is available for outdoor games i.e. Cricket, Football, Basketball, Netball, Athletics, Volley ball, Kabaddi, Kho-Kho etc. in college campus.

Indoor Games: Facilities for the sports like Badminton, Table Tennis, Chess, Carrom etc, are provided to students on the college campus only.

NCC: College has an NCC unit working under 27 CG Bn NCC, Raipur Group HQ, MP and CG Directorate with a Permanent Commissioned Officer. The students are enrolled for B & C Certificates. Several students are getting selected for Defense Forces as well as Several Para Military Forces and State Police regularly.

" पॉलिथीन मुक्त रायपुर सत्याग्रह में शामिल हुए पैलोटी कॉलेज के एन. एस. एस., एन.सी.सी. छात्र "

दिनांक 12/12/2021 को सायं 5:00 बजे सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज के NCC, NSS छात्रों ने 'ग्रीन आर्मी आफ रायपुर ( सामाजिक संस्था द्वारा 15 दिवसीय पॉलिथीन मुक्त रायपुर सत्याग्रह अभियान में शामिल होकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलीथिन के प्रयोग और उनके दुष्परिणाम के बारे में लोगों को जागरूक किया। सत्याग्रह में पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने अपने वक्तव्य में पाली थी मुक्त रायपुर अभियान को सफल बनाने के लिए पॉलीथिन के प्रयोग और उनके जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणाम से उपस्थित लोगों को अवगत कराकर पालीथिन के प्रयोग कम करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. दुबे ने ने बताया कि पैलोटी कॉलेज ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के साथ मिलकर विगत 4 वर्षो से पर्यावरण संरक्षण के विविध गतिविधियों में सहभागिता निभाते आ रही है।

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता गतिविधियों में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सहभागिता को सराहना करते हुए ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अमिताभ दुबे ने पॉलिथीन मुक्त रायपुर सत्याग्रह विविध गतिविधियों व्यवहार मिलाकर कैसे पॉलीथिन मुक्त रायपुर शहर बनाया जा सकता है इस पर उपस्थित लोगों को जागरूक किए। उक्त सत्याग्रह में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अनिल चंद्राकर, आकाश गोयनका, दुर्गाशीष मिश्रा एवं बड़ी संख्या में एनएसएस, एनसीसी छात्र-छात्राओं के साथ ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के सदस्यगण उपस्थित रहे।

"पैलोटी कॉलेज में NCC दिवस"

सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज एवं होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल कापा ने संयुक्त रूप से  विगत 27 नवम्बर 2021 को 73 वें NCC दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह(प्रशासनिक अधिकारी 27 NCC बटालियन रायपुर), विशिष्ट अतिथि सूबेदार मेजर प्रथम सिंह, होली क्रास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य फादर दिलीप लकरा, असिस्टेंट डायरेक्टर फ़ादर रोशन किन्डो, उपप्राचार्या डॉ. जी. पद्मागौरी और समस्त विभागाध्यक्ष,  प्राध्यापकगण   के साथ NCC कैडैड बड़ी संख्या उपस्थित रहे।

       सर्वप्रथम NCC  कैडेट्स के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात देशभक्ति  से युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  NCC लेने के के फायदे  तथा NCC के द्वारा यूनिफॉर्म सर्विस(पुलिस, सेना) को कैरियर के रूप में चुनने हेतु प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्रतिभावान NCC कैडेट्स को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरुस्कार दिया गया। 

  कर्नल राजवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में  प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुये NCC कैडेट के कार्यों  बताते हुए समेकित व्यक्तित्व विकास में NCC की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्राचार्य मेजर डॉ. कुलदीप दुबे ने  पैलोटी की NCC गतिविधियों व उपलब्धि को बताते हुये आदर्श  कैडेड्स के आधारभूत अनुशासन/ नियम को पालन करके ही एक अच्छे नागरिक बनने में अनुशासन की महत्ता पर जोर देने की बात कहकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किये। कार्यक्रम के अंतिम चरण में  चीफ़ ऑफिसर एस.पी. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिये। कार्यक्रम की समाप्ति NCC गीत के साथ संपन्न हुई।

पैलोटी  कॉलेज में NCC एनसीसी दिवस समारोह

सेंट विंसेंट पैलोटी महाविद्यालय में 74वें एन सी सी दिवस के मौके पर 27 सीजी एनसीसी बटालियन रायपुर" के कमान अधिकारी कर्नल अश्वनी सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

इस मौके पर सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज , होली क्रॉस कापा व शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मोवा द्वारा संयुक्त रूप से एनसीसी डे सेलिब्रेट किया , कार्यक्रम में कुल 150 कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न कैंपों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत भी किया गया, इस मौके पर प्राचार्य मेजर डॉ. कुलदीप दुबे ने एनसीसी के द्वारा छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास कार्यशैली को कुशल करने में मददगार एवं नई शिक्षा नीति में एनसीसी के योगदान पर अपनी बात कही ।

मुख्य अतिथि कर्नल अश्वनी सिन्हा ने अपने उद्बोधन में एनसीसी कैडेटों को अन्य लोगों से भिन होना  तथा अच्छे नागरिक बनने में मददगार होना बताया, जिसमें देश प्रेम के साथ एकता व अनुशासित तरीके से कार्यों को निष्पादित कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डायरेक्टर फादर अमित तिर्की उप प्राचार्य डॉ जी पदमा गौरी सभी विभाग के विभागाध्यक्ष होली क्रॉस स्कूल के ANO चीफ ऑफिसर S P मिश्रा , मोवा स्कूल ANO वर्मा सर व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं , अध्यापक गण उपस्थित थे।

अंत में स्पोर्ट्स ऑफिसर मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

"वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता"

दिनांक 7/12/2022 से 10/12/2022 चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता पैलोटी महाविद्यालय में आयोजन हुआ, इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये, उद्घाटन अवसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कुलदीप  दुबे, डायरेक्टर फादर अमित तिर्की, उप प्राचार्य डॉ.जी पदमा गौरी सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के द्वारा मशाल जलाकर व गुब्बारे आकाश में छोड़कर कार्यक्रम को प्रारंभ किए।

      इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कुल 508 छात्र छात्राओं ने अपना खेल प्रदर्शन किए, प्रतियोगिता में (  100मी.दौड़ , लंबी कूद ,गोला फेक, तवा फेक, वालीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, डोज बॉल,चेस, कैरम, टेबल टेनिस ) खेल शामिल रहे, अंतिम दिवस टीचर्स वर्सेस छात्रों का क्रिकेट मैच खेला गया, साथ ही महिला क्रिकेट खेल का भी आयोजन किया गया। सभी विजेता 96 छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उच्च स्तर के खेलों में प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किए। इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा व योग विभाग के सहायक प्राध्यापक दुर्गाशीस मिश्रा ,सास्वत सोमवंशी के सहयोग प्राप्त होते रहे। कार्यक्रम की समाप्ति ,आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया।